Doctors Meeting : मेडिकल कॉलेज की मीटिंग में संक्रमण काल में चिकित्सकों की महती भूमिका की सराहना
रायपुर/नवप्रदेश। Doctors Meeting : चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेँ आज अतिरिक्त जिलाधिकारी पद्मिनी भोई व मुख्य जिला चिकित्सक अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम ने चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठिता डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा व सम्बद्ध चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर राव देशकर व समस्त विभागध्यक्षो के साथ एक बैठक की जिसमे इस चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल को शीघ्र अति शीघ्र अंचल के रोगियों को निःशुल्क उपचार व भर्ती व ऑपरेशन की सुविधाएं दी जा सकें |
गौरतलब है की विगत लगभग 3 महीनों से वाह्य रोगी विभाग की सेवाएं प्रारम्भ की जा चुकी हैं और लगातार निःशुल्क कैंप कर रोगियों का परिक्षण और दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है | आज की बैठक मेँ विशेष रूप से चिकित्सा शिक्षकों की कमी को त्वरित नियुक्तियां कर पूर्ण किए जाने एवं नेत्र रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग व शिशु रोग विभागों को जल्द आधुनिक सुविधाओं से लैस कर राष्ट्रीय मानको के तुल्य बनाया जा सके व एक्स रे व सी. टी. स्कैन की सुविधाएं पुनः आरम्भ की जा सकें| इसी तारतम्य में चिकित्सालय में ब्लड बैंक को (Doctors Meeting) पुनः संचालित करने पर भी विशेष बल दिया गया जिससे रोगियों को रक्त की आवश्यकता होने पर उसकी आपूर्ति की जा सके |