Post Office Interest For Women : पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में महिलाओं को ज्यादा ब्याज मिलता है या नहीं…? जानें सच्चाई…

Post Office Interest For Women
नई दिल्ली, 17 जुलाई। Post Office Interest For Women : देश के लाखों लोगों की तरह अगर आप भी डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश कर रहे हैं या करने का सोच रहे हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा – क्या महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है? आइए जानते हैं इसका सही जवाब।
डाक विभाग यानी इंडिया पोस्ट न सिर्फ चिट्ठी-पत्री और पार्सल पहुंचाने का काम करता है, बल्कि यह आम जनता के लिए कई बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं भी चलाता है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, आरडी, टर्म डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटिज़न स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
महिलाओं को ज्यादा ब्याज नहीं मिलता(Post Office Interest For Women)
सरकारी नियमों के अनुसार, पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर बचत योजनाओं में महिलाओं और पुरुषों को समान ब्याज दर मिलती है।
न कोई छूट, न कोई अलग रेट।
चाहे बात सेविंग्स अकाउंट की हो या मंथली इनकम स्कीम की – ब्याज दर सबके लिए एक-सी होती है। सिर्फ महिलाओं ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों को भी सामान्य योजनाओं में कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाता। हां, कुछ खास स्कीमें हैं जहां नियम अलग हैं।
किन योजनाओं में मिलता है ज्यादा ब्याज?( Post Office Interest For Women)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY):
यह योजना विशेष रूप से 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर चलाई जाती है। इसमें 8.2% तक की ब्याज दर मिलती है – जो बाकी सभी योजनाओं से ज्यादा है।
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS):
60 साल से ऊपर के नागरिकों को यह स्कीम अतिरिक्त फायदे देती है। वर्तमान में इसमें भी 8.2% ब्याज मिल रहा (Post Office Interest For Women)है। दोनों योजनाएं पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ कुछ चुनिंदा बैंकों में भी खोली जा सकती हैं।