DNA Match Expose : जंगलों से मिलीं हड्डियां श्रद्धा की ही थीं...पिता के डीएनए से हुआ मैच...सिर-धड़-औजार अभी तक लापता

DNA Match Expose : जंगलों से मिलीं हड्डियां श्रद्धा की ही थीं…पिता के डीएनए से हुआ मैच…सिर-धड़-औजार अभी तक लापता

DNA Match Expose: The bones found in the jungle were of Shraddha's...Match with father's DNA...Head-torso-tools still missing

DNA Match Expose

मुंबई/नवप्रदेश। DNA Match Expose : मुंबई के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल का बरामद हड्डियों से मिलान हो गया है। सीएफएसएल रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। महरौली के जंगल से मिलीं हड्डियां श्रद्धा की थी।

महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से दिल्ली पुलिस ने यह हड्डियां बरामद की थीं। इसके बाद सैंपलों को सीएफएसएल को भेजा गया था। यह हड्डियां आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की थीं। आरोपी आफताब की पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस को (DNA Match Expose) मिली गई है।

सिर-धड़-औजार अभी तक लापता

आपको बता दें कि दिल्ली के महरौली में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर ही जंगलों से हड्डियां बरामद की थीं। पुलिस श्रद्धा के सिर व धड़ को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।

छतरपुर के जंगल से बरामद जबड़ा और 100 फुटा रोड से बरामद शरीर के टुकड़े को पुलिस ने जांच के लिए CFSL लैब भेजा था। इसके साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल लेकर मिलान के लिए भेजा था। 

पुलिस शरीर के टुकड़े बरामद (DNA Match Expose) करने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस ने रसोई से पांच चाकू बरामद किए हैं। इनसे आरोपी ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *