इस रेट कार्ड से समझें महंगी जांच के लिए कैसे वरदान बना डीकेएस अस्पताल |

इस रेट कार्ड से समझें महंगी जांच के लिए कैसे वरदान बना डीकेएस अस्पताल

dks hospital, ct scan mri, cheaper rate, navpradesh,

dks hospital

  • निजी ही नहीं  एम्स व आंबेडकर अस्पताल की तुलना में भी कम दरों पर 24 घंटे हो रही सीटी स्कैन व एमआरआई जैसी महंगी जांच

रायपुर/नव प्रदेश। डीकेएस अस्पताल (dks hospital) राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के ऐसे मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिन्हें सीटी स्कैन, एमआरआई (ct scan, mri) समेत विभिन्न महंगे पैथालॉजी जांच की जरूरत हैं।

डीकेएस अस्पताल (dks hospital) में न केवल निजी डायगोनिस्टिक सेंटर की तुलना में इन जांच का खर्च कम आ रहा है, बल्कि एम्स व आंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) से भी यहां कम शुल्क (cheaper rate) में जांच हो रही है। खास बात यह भी है कि डीकेएस में रात में भी सीटी स्कैन व एमआरआई (ct scan, mri) के लिए डॉक्टर व स्टाफ उपलब्ध रहता है।

यानी प्रदेश के एक मात्र सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 24 घंटे यह सेवा उपलब्ध है। हालांकि अब भी जानकारी के अभाव में दूर-दराज से आने वाले मरीज निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन व एमआरआई कराने के लिए जाते हैं। इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से यह अपील भी की है कि ऐसी महंगी जांच की जरूररत पडऩे पर वे डीकेएस अस्पताल पहुंचकर कम दरों पर मिलने वाली इन सुविधाओं का लाभ लें।

ऐसे मिलता है लाभ

नि:शुल्क : इस संबंध में डीकेएस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल केे एडिशनल सुप्रिटेंडेंट डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि यदि मरीज स्वास्थ्य योजना का लाभार्थी है तो उसकी जांच नि:शुल्क होती है, लेकिन इसके लिए मरीज का एडमिट होना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि आम तौर पर डीकेएस में ऐसे ही मरीज आते हैं जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे होते हैं।

ऐसी स्थिति में उन्हें सीटी स्कैन व एमआरआई की जरूरत पडऩे पर उन्हें संबंधित डॉक्टर द्वारा भर्ती होने की सलाह दे दी जाती है, जिससे उक्त नियमानुसार ही उनका सीटी स्कैन व एमआरआई नि:शुल्क हो जाता है। जांच में यदि कुछ पाया गया तो आगे का इलाज शुरू किया जाता है। यदि नॉर्मल हो तो उन्हें छुट्टी दे दी जाती है।

न्यूनतम शुल्क: यदि किसी मरीज के पास स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (राशनकार्ड) न हो या होने पर भी यदि वह तुरंत भर्ती होने का इ’छुक न हो तो ऐसे स्थिति में न्यूनतम शुल्क (cheaper rate) के आधार पर उनकी जांच करा ली जाती है।

ऐसे समझें सबसे कम शुल्क का गणित

एमआरआई प्लेन
डीकेएस-मेकाहारा-एम्स-निजी अस्पताल
1851-3500-इससे अधिक-इससे अधिक

एमआरआई कंट्रास्ट
डीकेएस-मेकाहारा-एम्स-निजी अस्पताल
2500-5000- इससे अधिक-इससे अधिक

सीटी स्कैन प्लेन
डीकेएस-मेकाहारा-एम्स-निजी अस्पताल
831-इससे अधिक-इससे अधिक-इससे अधिक

सीटी स्कैन कंट्रास्ट
डीकेएस-मेकाहारा-एम्स-निजी अस्पताल
1251-इससे अधिक-इससे अधिक-इससे अधिक

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *