BREAKING : रायपुर में डीजे वाले की पिटाई, तोड़ दिया…., पुलिस ने…
DJ Man Beaten : गाली-गलौचकर मारपीट की
रायपुर/नवप्रदेश। DJ Man Beaten : गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में रायपुर में डीजे वाले की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शादी कार्यक्रम में डीजे वाले को गाना बजाने की बात पर पिटाई कर लेपटॉप तोड़ देने की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 2 अभनपुर बस्ती निवासी डोमन सिन्हा (25) ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इसके मुताबिक प्रार्थी का डीजे शादी कार्यक्रम में लगा था।
इसी दौरान 21 मार्च को गौठान के पास बड़े उरला में विष्णु हरवंश,अनील हरंवश एवं अन्य ने डीजे
में गाना बजाने के दौरान दूसरा गाना बजाने को लेकर गाली-गलौचकर मारपीट की व लेपटॉप तोड़ दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 323,294,506,427,34 के तहत अपराध आयम कर लिया है।