जरा हटके, अभिनेत्री दीया मिर्जा की शादी सबसे जुदा, उस महिला पंडित ने…
![diya mirza wedding, woman priest solemnize diya wedding, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/02/diya-mirza-wedding.jpg)
diya mirza wedding
Diya Mirza Wedding : दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को उद्योगपति वैभव रेखी के साथ शादी की
मुंबई। Diya Mirza Wedding : आम तौर पर हिंदू धर्म में कोई सामाजिक रीति रिवाज पुरुष पंडित पुजारियों के जरिए कराए जाते हैं। लेकिन अभिनेत्री दीया मिर्जा की शादी किसी पुरुष नहीं बल्कि महिला पुजारी ने संपन्न कराई है। दीया (diya mirza wedding) मिर्जा ने 15 फरवरी को उद्योगपति वैभव रेखी के साथ शादी की।
दीया मिर्जा ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं उन्हें बधाइयों मिलने लगीं। लेकिन कुछ लोगों ने यह टिप्पणी भी कर दी कि अभिनेत्री का हिंदू रीति रिवाज से विवाह एक महिला पुजारी ने संपन्न कराया।
इन महिला पुजारी का नाम शीला अट्टा है। इन्होंने दीया व वैभव के सात फेरे पूर्ण कराए। दिया मिर्जा ने उन्हें अपनी शादी संपन्न कराने के लिए धन्यवाद भी दिया। साथ ही ट्विटर पर लिखा- इस बात का अभिमान है कि हम साथ में बदलाव में भागीदार बन सकते हैं। पुरुष-महिला समानता।