खुशखबरी : दर्जन भर बैंकों ने दिया दिवाली से पहले तोहफा
सस्ता किया पर्सनल, कार और होम लोन
नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिवाली (diwali) से पहले ग्राहकों (customers) के लिए दर्जन (Dozen) भर बैंकों (banks) ने दिया तोहफा (gift)। सार्वजनिक क्षेत्र के करबी आधा दर्जन बैंकों (half a dozen banks) ने ब्याज दरों (Rate of interest)में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है। इन बैंकों की ऋण दर में कटौती से गृह, वाहन और अन्य कर्ज सस्ते हो जाएंगे। इन बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक सहित दूसरे बैंक शामिल हैं।
0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद अपने ऋण की ब्याज दर (Rate of interest) में भी कटौती कर रही है। इससे ग्राहकों को और फायदें पहुंच सके। आईओबी ने एक नवंबर से खुदरा और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों के लिए कर्ज पर ब्याज दर (Rate of interest) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। खुदरा खंड आवास, वाहन, शिक्षा, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों के लिए ऋण पर ब्याज दर (Rate of interest)में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
वहीं रेपो दर से जुड़ी ऋण दर को भी 8.25 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत किया जाएगा।इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिन के कर्ज पर कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 0.15 प्रतिशत घटा दिया है।