रायपुर समेत दो संभागों के बदले आयुक्त, जीआर चुरेंद्र अब…
![Divisional Commissioner Reshuffle, gr churendra become bastan commissioner, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/01/divisional-commissioner-transfer.jpg)
divisional commissioner transfer
Divisional Commissioner Reshuffle: कुलभूषण टोप्पो अब रायपुर के नये संभागायुक्त होंगे।
रायपुर/नवप्रदेश। Divisional Commissioner Reshuffle : प्रदेश सरकार ने रायपुर व दुर्ग संभाग के संभागायुक्त बदल दिए हैं। कुलभूषण टोप्पो अब रायपुर के नये संभागायुक्त होंगे। जबकि अब तक रायपुर संभाग (divisional commissioner reshuffle) के आयुक्त के साथ ही बस्तर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 2003 बैच के आईएएस अफसर जीआर चुरेंद्र को बस्तर का नया संभागायुक्त बनाया गया है।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक टोप्पो को रायपुर के साथ ही दुर्ग संभाग का भी अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को ही दुर्ग संभागायुक्त टीसी महावर रिटायर हुए थे। जिसके मद्देनजर ये अटकलें पहले से ही लगने लगी थी कि अफसरों की एक छोटी लिस्ट जारी हो सकती है।