Dispute Between ABVP & NSUI : पोस्टर फाड़ने पर ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट और बवाल

Dispute Between ABVP & NSUI : पोस्टर फाड़ने पर ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट और बवाल

Dispute Between ABVP & NSUI :

Dispute Between ABVP & NSUI :

रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में जमकर चले लात-घूंसे; रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी पीटा

रायपुर/नवप्रदेश। Dispute Between ABVP & NSUI : बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ही नहीं अब छात्र संगठनों के बीच भी ठन गई है। रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और NSUI नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के बीच इस घमासान को रोक पाने में पुलिस भी खासी मशक्कत करती नजर आई। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों छात्र संगठन के कार्यकर्ता जमकर बवाल करते रहे।

जानकारी के मुताबिक पहले दोनों गुटों में काफी देर बहस होती रही इसके बाद कार्यकर्ता मारपीट में उतारु हो गए। मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी कार्यकर्ताओं ने पीटा। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि सारा विवाद पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में अपराध दर्ज नहीं करवाया गया था। पुलिस ने भी दोनों छात्र संगठनों के किसी भी सदस्य और पदाधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *