IPS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के केंद्र के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज

IPS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के केंद्र के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज

Dismissal of the petition challenging, the right of the deputation of IPS officers to the Center,

Supreme court

नयी दिल्ली । IPS: उच्चतम न्यायालय ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों को अपने पास प्रतिनियुक्ति पर बुलाने के केंद्र सरकार के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल के निवासी एवं पेशे से वकील अबु सोहेल की याचिका संक्षिप्त सुनवाई के दौरान खारिज कर दी।

गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाये जाने पर केंद्र और राज्य सरकार में तनातनी हो चुकी है।

याचिकाकर्ता ने भारतीय पुलिस सेवा (कैडर) नियमावली, 1954 के नियम 6 (1) की संवैधानिकता को चुनौती दी थी, जिसके तहत आईपीएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर अपने पास बुलाने का केंद्र को अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *