BSF और पुलिस DG के बीच हुई नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा

BSF और पुलिस DG के बीच हुई नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा

Discussion on anti-Naxal operation between BSF and Police DG

BSF DG

रायपुर/नवप्रदेश। BSF DG पंकज सिंह और छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा बुधवार को नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में अहम बैठक की। जिसमे प्रदेश में नवाचार सहित गंभीर मसलों पर चर्चा होने की बात सामने आ रही है।

सूत्र बताते हैं कि इस अवसर पर बस्तर संभाग के जिला कांकेर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव में माओवादियों के खिलाफ चल रहे प्रभावी कार्यवाही को लेकर चर्चा हुई है। वहीं बैठक में नक्सल विरोधी अभियान के संचालन, क्षेत्र में सुरक्षित माहौल निर्मित करना और आम जनता का विश्वास अर्जित कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने पर भी मंथन हुआ।

बस्तर संभाग में विकास कार्यों को गति प्रदान करने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान बीएसएफ एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *