Disclosure in Lockup : पायल का खुलासा, मां नहीं बन पाई, इसलिए नहीं कर रहीं संग्राम से शादी

Disclosure in Lockup : पायल का खुलासा, मां नहीं बन पाई, इसलिए नहीं कर रहीं संग्राम से शादी

Disclosure in Lockup: Payal was not able to become a mother, hence she is not marrying Sangram

Disclosure in Lockup

मुंबई। Disclosure in Lockup : पायल रोहतगी लॉकअप की दमदार कंटेस्टेंट्स हैं। उन्हें विनर ट्रोफी का दावेदार माना जा रहा है। संग्राम सिंह के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में हर कोई जानता है। वे साथ रहते हैं पर शादी नहीं की। पायल ने लॉकअप में खुलासा किया था कि वह कभी मां नहीं बन सकतीं। यही वजह है कि संग्राम से शादी नहीं कर रहीं।

पायल ने बताया था कि (Disclosure in Lockup) वह आईवीएफ ट्राई कर चुकी हैं लेकिन यह सक्सेसफुल नहीं रहा। उन्होंने यह भी कहा था कि संग्राम से कहती हैं कि किसी और से शादी कर लें। पायल का ये खुलासा चर्चा में है। अब एक इंटरव्यू के दौरान संग्राम ने इस पर रिऐक्ट किया है। 

4-5 साल से कर रही हैं ट्राई

पायल रोहतगी लॉकअप में लोगों को एंटरटेन कर रही हैं। इस बीच बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह उन्होंने भी कई खुलासे  किए। पायल ने बताया था, मेरे बच्चे नहीं हो सकते। मैंने सोचा हम शादी तब करेंगे जब मैं प्रेग्नेंट हो सकूं। हम 4-5 साल से ट्राई कर रहे हैं, नहीं हो रहा। पायल के इस स्टेटमेंट पर अब संग्राम सिंह का रिऐक्शन आया है। ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया, पायल बहुत बहादुर लड़की है। मुझे उस पर गर्व है। हां उसका आईवीएफ सफल नहीं हुआ, डॉक्टर्स ने बताया कि वह कभी मां नहीं बन सकती। पर क्या फर्क पड़ता है। सबसे बड़ी चीज हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं।

हम गोद ले सकते हैं

संग्राम आगे (Disclosure in Lockup) बोलते हैं, कल को अगर यही दिक्कत मुझे हो जाए, शायद मैं बच्चे न पैदा कर पाऊं। क्या पायल तब मुझे छोड़ देगी? बिल्कुल नहीं। हां उन्होंने मुझसे कहा था कि अपने बच्चों के लिए मुझे किसी और से शादी कर लेनी चाहिए, लेकिन मैं सिर्फ हंस ही सकता हूं। हम साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे। संग्राम सवाल करते हैं, जिन लोगों के बच्चा नहीं है, क्या वे खुश नहीं हैं? क्या कर लिया है लोगों ने जिनके बच्चे हैं? संग्राम कहते है, पायल अपसेट हो जाती है तो मैं उनसे हमेशा कहता हूं कि हम गोद ले सकते हैं। मुझे ऐसे बच्चे को पालना अच्छा लगेगा जिसे प्यार नहीं मिला।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *