Director Health Services Chhattisgarh : फॉरेन रिटर्न बाबू की स्वास्थ्य मंत्री ने की रिपोर्ट तलब

Director Health Services Chhattisgarh : फॉरेन रिटर्न बाबू की स्वास्थ्य मंत्री ने की रिपोर्ट तलब

Director Health Services Chhattisgarh :

Director Health Services Chhattisgarh :

बिना अनुमति 6 बार विदेश यात्रा, ड्यूटी से गैर हाजिर और पोस्टिंग से लेकर प्रमोशन तक की जानकारी लेंगे मंत्री जायसवाल

रायपुर/नवप्रदेश। Director Health Services Chhattisgarh : नियमों और शासकीय सेवा शर्तों की अनदेखी करने वाले सहायक अधीक्षक मदन विश्वकर्मा के प्रकरण की विभागीय जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने रिपोर्ट तलब की है। स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने मदन विश्वकर्मा मामले की अब तक की गई जांच की रिपोर्ट भी तलब की है। बिना अनुमति गैरहाजिरी रहने और फिर अरब, थाईलैंड और नेपाल की यात्रा करने वाले मदन विश्वकर्मा जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का भी भरोसा स्वास्थ्य मंत्री ने दिलाया है।

इसके उलट डायरेक्टर हेल्थ ऋतुराज रघुवंशी से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने अवकाश का हवाला देते हुए कार्यावधि में बात करने को कहा। लेकिन जब उन्हें कार्यदिवस में मोबाइल लगाया गया तो उन्होंने रिस्पांस नहीं किया। कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

बता दें कि संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ऋतुराज रघुवंशी के मातहत ही मदन विश्वकर्मा पदस्थ थे। सचीव स्वास्थ्य बसवराजू एस. मीटिंग में व्यस्त थे और मदन विश्वकर्मा यात्रा, बिना अनुमति गैरहाजिर रहने के साथ ही उनकी नियुक्ति से लेकर पदोन्नति तक के संबंध में जानकारी के बाद ही कुछ कहने की बात कही।

एक बार विदेश यात्रा करने पर शिक्षिका की गई थी निलंबित

बता दें कि बिना अनुमति गैरहाजिरी फिर 5 साल में 6 बार अरब, थाईलैंड और नेपाल की विदेश यात्रा करने वाले सहायक अधीक्षक मदन विश्वकर्मा और विभागीय अधिकारीयों के बीच खासी बॉन्डिंग बताई जाती है। इसलिए विधानसभा सत्र के दौरान दो बार विदेश यात्रा और अन्य मामले उठने के बाद भी विभागीय कार्रवाई नहीं की गई। जबकि बोरसी विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका गायत्री मिश्रा को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया गया था।

पीएमओ और कलेक्टर से जांच का आदेश बेअसर

पांच साल में 6 बार 30 दिन बिना अनुमति विदेश प्रवास में रहने वाले मदन विश्वकर्मा सहायक अधीक्षक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं पर मंत्री से लेकर अफसर तक मेहरबान हैं। पीएमओ कार्यालय में शिकायत के बाद जांच का निर्देश हुआ फिर भी कार्रवाई तो दूर रिपोर्ट तक सार्वजनिक नहीं हुई। वर्ष 2023 में विधानसभा सत्र में खासतौर पर ध्यानाकर्षण में कथित बाबू संवर्ग के खिलाफ सवाल उठाया गया। लेकिन, कलेक्टर और अपर कलेक्टर द्वारा विभाग को जांच कार्रवाई के लिए ताकीद की गई फिर भी डीएचएस के जिम्मेदार चुप्पी साढ़े रहे।

ट्रांसफर के बाद नहीं किया जॉइन

सहायक अधीक्षक मदन विश्वकर्मा ने अब तक जॉइन ही नहीं किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि अनधिकृत अनुपस्थिति या कर्तव्य विमुख शासकीय सेवकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किया जाये। बावजूद इसके संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के सहायक अधीक्षक मदन विश्वकर्मा पर कार्रवाई से विभागीय मंत्री से लेकर आला अफसरों तक के हांथ क्यों कांपते हैं ?

इन बिंदुओं पर होगी जांच

0 स्वास्थ्य सेवाएं में बजट शाखा में कैसे सालों साल पदस्थ रहे
0 वर्ष 2018, 2019 और 2022 में बिना अनुमति विदेश क्यों गए
0 सेवाकाल से लेकर अब तक अवकाश और उपस्थिति की जांच
0 चल-अचल संपत्ति और हाल ही में विवादित 14 एकड़ जमीन के संबंध
0 पद में रहते हुए डिमांड और ठेका सप्लाय में क्या रहती थी भूमिका
0 मूल नियुक्ति के बाद पदोन्नति और पदस्थापना की होगी समीक्षा
0 सचिवालय, संचालनालय और सीजीएमएससी में क्या थी भूमिका

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *