Diljit Dosanjh Punjab Flood Relief : दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ पीड़ित पंजाब के 10 गांवों को लिया गोद…वीडियो में भावुक होकर बोले - “पंजाब आज जख्मी है, लेकिन हारा नहीं है”…

Diljit Dosanjh Punjab Flood Relief : दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ पीड़ित पंजाब के 10 गांवों को लिया गोद…वीडियो में भावुक होकर बोले – “पंजाब आज जख्मी है, लेकिन हारा नहीं है”…

Diljit Dosanjh Punjab Flood Relief

Diljit Dosanjh Punjab Flood Relief

Diljit Dosanjh Punjab Flood Relief : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ से तबाह हुए पंजाब के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक इमोशनल वीडियो में उनका गला भर आया और आंखें नम हो गईं। दिलजीत ने कहा कि पंजाब के हालात बेहद खराब हैं, लेकिन जब तक गांव दोबारा बस नहीं जाते, वह लोगों के साथ खड़े रहेंगे।

वीडियो में छलका दर्द

दिलजीत ने खासतौर पर हिंदी में संदेश दिया ताकि उनकी बात ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा:-
“पंजाब के हालात बहुत खराब हैं। घर बह गए, फसलें बर्बाद हो गईं, मवेशी मारे गए। कई जिंदगियां उजड़ चुकी हैं। लेकिन पंजाब आज भी हारा नहीं है।”

उन्होंने कहा कि सिर्फ राशन और पानी पहुंचा देना काफी नहीं होगा, बल्कि तब तक मदद करनी होगी जब तक लोग फिर से अपनी जिंदगी शुरू न कर सकें।

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

10 गांव गोद लेने का ऐलान

दिलजीत दोसांझ ने सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि जमीन पर भी कदम उठाया है। उन्होंने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लिया है। इन गांवों में उनकी टीम ने खाद्य सामग्री, दवाइयां, जरूरी सामान और पुनर्वास सहायता पहुंचाना शुरू कर दिया है।

कॉर्पोरेट मदद भी जुटा रहे

दिलजीत(Diljit Dosanjh Punjab Flood Relief) ने बताया कि उन्होंने कई कॉर्पोरेट कंपनियों से संपर्क किया है और सभी ने मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा:
“मेरे पास जो भी संसाधन हैं, मैं पंजाब के लिए लगाऊंगा। हम पंजाब की गोद से उठे हैं और उसी की गोद में रहेंगे।”

पंजाबियों को दिया हौसले का संदेश

वीडियो के आखिर में दिलजीत(Diljit Dosanjh Punjab Flood Relief) ने हाथ जोड़कर कहा:
“ईश्वर हमें इतनी ताकत दे कि हम सब मिलकर इस संकट से बाहर आ सकें।”
उनकी इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस भावुक हो गए और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed