Digital Library : प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में ई-लाइब्रेरी से ऑनलाइन पढ़ाई का अवसर
Digital Library
Digital Library : उच्च शिक्षा विभाग (Digital Library) तकनीकी नवाचार और डिजिटल क्रांति की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है। प्रदेश के 544 शासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरियों का डिजिटलीकरण कर उन्हें ई-ग्रंथालय (Digital Library) में परिवर्तित किया गया है। अब विद्यार्थी (Digital Library) ऑनलाइन किताबें नि:शुल्क पढ़ सकते हैं और अध्ययन सामग्री तक कभी भी, कहीं से भी पहुँच सकते हैं। प्रत्येक महाविद्यालय की लाइब्रेरी राज्य स्तरीय डिजिटल नेटवर्क से जुड़ी है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर मिल रहे हैं।
विश्वविद्यालय कलस्टर आधारित ई-ग्रंथालय तैयार
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-ग्रंथालय (Digital Library) को विश्वविद्यालय कलस्टर के आधार पर विकसित किया गया है। सबसे पहले प्रत्येक विश्वविद्यालय का क्लस्टर तैयार किया गया, उसके अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों की लाइब्रेरी को एकीकृत कर ई-ग्रंथालय (Digital Library) का स्वरूप दिया गया। विद्यार्थी अब अपने विश्वविद्यालय के ई-ग्रंथालय पोर्टल पर जाकर विषयवार पुस्तकों की पढ़ाई कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगी सुविधा
विद्यार्थियों को ई-ग्रंथालय (Digital Library) का उपयोग करने के लिए महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों को ईमेल पर ऑटो-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थी लॉगिन कर ई-बुक्स (Digital Library) का लाभ ले सकेंगे।
32 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध
प्रदेश के 544 शासकीय शिक्षण संस्थानों में लगभग 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ई-ग्रंथालय (Digital Library) पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है। ई-ग्रंथालय में 32 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जो सभी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पढ़ाई की सुविधा सुनिश्चित करती हैं।
डिजिटल शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
ई-लाइब्रेरी (Digital Library) की व्यवस्था से प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को अब कहीं से भी पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है। यह कदम मध्यप्रदेश को डिजिटल शिक्षा और स्मार्ट लर्निंग की दिशा में नया आयाम दे रहा है।
अधिकारियों के बयान
अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग अनुपम राजन और आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ई-ग्रंथालय (Digital Library) की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।
