आज का बेबाक : लंदन से घोर बेईज्जती कराकर लौटी दीदी

Didi returns from London after facing severe humiliation
Didi returns from London after facing severe humiliation: कुछ नेताओं का अपने देश में ही अपनी बेईज्जती खराब कराने से मन नहीं भरता। वे विदेश जाकर भारत के खिलाफ बोलते है और अपनी इंटर नेशनल बेईज्जती कराकर लौट के बुद्दू घर को आए वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लंदन से घोर बेईज्जती कराकर लौटी हैं।
आक्सफोर्ड यूर्निवसिटी में व्याख्यान के दौरान वे ज्ञान बघारने लगी तो भारतीय मूल के छात्रों ने उन पर सवालों की बौछार कर बोलती बंद करा दी। बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही ङ्क्षहसा के सवाल पर दीदी का.. का.. छी..छी…हुम्बा…डूम्बा.. करती रहीं।