Diarrhea Breaking : इस क्षेत्र में फैला डायरिया, अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग...पहुंची जांच टीम

Diarrhea Breaking : इस क्षेत्र में फैला डायरिया, अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग…पहुंची जांच टीम

Diarrhea Breaking: Diarrhea spread in this area, medical department alerted... investigation team reached

Diarrhea Breaking

दुर्ग/नवप्रदेश। Diarrhea Breaking : भिलाई शहर के वृन्दानगर, जे.पी.नगर, शारदापारा और न्यू संतोषीपारा केम्प क्षेत्र के आसपास डायरिया (उल्टी,दस्त) फैल गया है। जिला अस्पताल दुर्ग से 30 नवंबर को स्टूल सैंपल लेकर जांच के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर भेजा गया था।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं श्री चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, जिला दुर्ग के संयुक्त गठित टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर यू.पी.एच.सी. बैकुंठधाम में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। संक्रमित क्षेत्र की निगरानी के लिये शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, भिलाई, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, ए.एन.एम. और मितानिनों द्वारा 1325 घरों का सघन सर्वे किया गया। क्षेत्र में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों को 375 ओ.आर.एस., 56 जिंक टेबलेट एवं 220 क्लोरिन टेबलेट वितरित किया गया एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।

संक्रमित क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Diarrhea Breaking) की एम्बुलेंस नियमित रूप से भ्रमण करते हुय मरीजों को दवाई एवं उचित स्वास्थ्य शिक्षा देते हुये स्वास्थ्य संस्थाओं तक भेजने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है। संक्रमित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को हायर सेन्टर रिफर करने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी। 30 नवंबर को जिले में 08 शासकीय एवं 01 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कुल 09 डायरिया के प्रकरण मिले है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *