Diarrhea : 15 लोगों की तबीयत बिगड़ी, डायरिया फैलने से मचा हड़कंप |

Diarrhea : 15 लोगों की तबीयत बिगड़ी, डायरिया फैलने से मचा हड़कंप

Diarrhea: The health of 15 people deteriorated, there was a stir due to the spread of diarrhea

Diarrhea

बिलासपुर/नवप्रदेश। Diarrhea : बिलासपुर में गंदे पानी की वजह से एक बार फिर से डायरिया फैलने लगा है। बुधवार को 15 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इनमें से चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी इलाज के बाद घर चले गए हैं।

इधर, मोहल्ले में पानी और नाली का इंतजाम नहीं होने से परेशान मोहल्लेवालों ने पार्षद के घर का घेराव कर दिया और नाली-पानी का इंतजाम करने की मांग करने लगे। पार्षद में काम कराने का भरोसा दिलाकर घर भेज दिया। मामला शहर से लगे सिरगिट्‌टी इलाके के फदहाखार का है।

दरअसल, नगर निगम ने सिरगिट्‌टी नगर पंचायत, नगर पालिका तिफरा समेत शहर से लगे 17 ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया है। लेकिन, नगर निगम के इन नए मोहल्लों में विकास कार्य करीब चार साल से ठप है। सिरगिट्‌टी से लगे फदहाखार में करीब 500 से अधिक परिवार के लोग रहते हैं। यहां पीने की पानी (Diarrhea) और नाली की समस्या से मोहल्लेवाले परेशान हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *