Diamond smuggling: पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, “440 नग हीरो” के साथ दो तस्करों को दबोचा
गरियाबंद। Diamond smuggling: गरियाबंद जिले में लगातार हो रही हीरा तस्करी में आज गरियाबंद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पहली बार 440 नग हीरा लगभग इनकी कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है। इससे पहले भी गरियाबंद पुलिस ने 7 प्रकरणों में 672 नग हीरा जप्त किया और आरोपियों को जेल भेज दिया है। जिलें में लगातार हीरा तस्करी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
गौरतलब है कि पुलिस को सुबह ही मुखबीर से मिली सूचना के बाद दो व्यक्ति बहुमुल्य हीरों को सफेद रंग की होण्डा एक्टिवा में छुरा-फिंगेश्वर मार्ग होते हुए रायपुर की ओर जा रहे है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी फिंगेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी पाईन्ट लगाने निर्देशित किया गया ।
थाना प्रभारी फिंगेश्वर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर द्वारा बोरिद चैक (फिंगेश्वर) के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाया गया और छुरा की तरफ से आने वाले वाहनों को सघनता से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान होण्डा एक्टिवा में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे, जिसे सजगता से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये दोनों व्यक्ति की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 440 नग हीरा (Diamond smuggling) मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 91/2021 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से प्राप्त 440 नग हीरा, प्रयुक्त दोपहिया वाहन जप्त कर लिया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर सहित पूरे स्टाफ की मेहनत से इतनी बड़ी हीरो की तस्करी के तस्करों को दबोचने मे सफलता प्राप्त की। गरियाबंद पुलिस के सात लगातार कार्यवाही में अब तक 672 नग बेशकीमती हीरों को तस्करों से पुलिस ने चेक किया है ।
आज जप्त हीरो की बाजार मूल्य के अनुसार कीमत लगभग? 50 लाख बताई जा रही है । फिंगेेश्वर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों जिला मुख्यालय न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है।