Dhurandhar Box Office : ‘धुरंधर’ ने एक और ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड तोड़ा, टॉप-2 के बेहद करीब
Dhurandhar Box Office
आदित्य धर के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ आज बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते पूरे कर चुकी है। फिल्म के सामने आज ही ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बतौर नया कंपटीटर रिलीज हुई है, लेकिन इसके बावजूद रणवीर सिंह की फिल्म रफ्तार कम करने के मूड में नहीं दिख रही।
रिलीज के 21वें दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। नया मुकाबला आने के बावजूद क्रिसमस डे की छुट्टी का सबसे ज्यादा फायदा (Dhurandhar Box Office) को ही मिलता नजर आ रहा है। फिल्म आज बीते कुछ दिनों की तुलना में और तेज कमाई कर रही है।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 253.25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था। तीसरे हफ्ते के अब तक के छह दिनों में फिल्म की कमाई 147 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। कल फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि आज यह आंकड़ा उससे भी आगे निकल चुका है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शाम 8:05 बजे तक फिल्म 23.78 करोड़ रुपये कमा चुकी है और कुल कलेक्शन 631.28 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सैक्निल्क पर उपलब्ध यह आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव संभव है।
‘धुरंधर’ के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड
अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह स्टारर (Dhurandhar Box Office) ने इसी साल रिलीज हुई सैंडलवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने कुल 622.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का अगला निशाना शाहरुख खान की ‘जवान’ (640.25 करोड़ रुपये) और इसके बाद प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ (646.31 करोड़ रुपये) है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिकॉर्ड इसी वीकेंड टूट सकते हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धमाका
आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दुनियाभर में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल कर रही है। यही वजह है कि (Dhurandhar Box Office) अगले कुछ ही घंटों में 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है। सैक्निल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 20 दिनों में वर्ल्डवाइड 944 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
