Dheerendra Shastri Murder Threat : धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए SIT का गठन, 10 हजार का इनाम भी
छतरपुर, नवप्रदेश। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के पुलिस ने आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम रखने की घोषणा की है। इसके साथ ही SIT का भी गठन किया गया (Dheerendra Shastri Murder Threat) है।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस छतरपुर के बमिठा थाने में अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति के ऊपर IPC की धारा धारा 506,507 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इसके साथ ही मामले में SIT का गठन करने के साथ ही 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया (Dheerendra Shastri Murder Threat) है।
इस पूरे मामले में SIT ने अपनी जांच शुरु कर दी है। मोबाइल नंबर के आधार पर फोन करने वाले का डेटा खंगाला जा रहा है। छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति का नाम अमर सिंह है।
वह किसी समस्या से ग्रस्त है और धीरेन्द्र शास्त्री से मिलना चाहता था लेकिन उसकी मुलाकात उनसे नहीं हो पा रही थी इस वजह से उसने फोन कर (Dheerendra Shastri Murder Threat) धमकी दी है।
ये है मामला
आपको बता दें लोकेश गर्ग ने सोमवार रात को बमीठा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने उन्हें फोन कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है। कॉलर ने कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 13 वीं की तैयारी कर लो। लोकश गर्ग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई हैं।