Dheerendra Shastri English : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री  का इंटरव्यू में अंग्रेजी समझ नहीं अपने पर उड़ाया गया मजाक

Dheerendra Shastri English : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री  का इंटरव्यू में अंग्रेजी समझ नहीं अपने पर उड़ाया गया मजाक

नई दिल्ली, नवप्रदेश। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बहुत चर्चा में चल रहे है। लाखों लोग उनका दर्शन करने बागेश्वर धाम जाते रहते (Dheerendra Shastri English) है। जिसमे आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता उनके दर्शन करने जेते है। उनके भक्त उनको चमत्कारी संत  बोलते है। और कुछ लोग इस पर सवाल उठाते हैं।  

हाल ही में उनके एक इंटरव्यू में उनका मजाक बन गया  और लोग उनकी पढ़ाई और लिखाई पर तंज कसने लगे अये जानते है क्या हुआ था उनके साथ…

एक टीवी  इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री इंटरव्यू दे रहे हैं  और उनकी तारीफ में टीवी एंकर  ने बोला “धीरेन्द्र जी बहुत-बहुत शुक्रिया हमसे बात करने के लिए … Thank you very much,you are a good speaker” और इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने बोला कि “जय सियाराम, सनातन धर्म की जय ” और

इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने  थैंक्यू बोल (Dheerendra Shastri English) दिया और उन्हें लगा कि इंटरव्यू खत्म हो गया। इंटरव्यू खत्म होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री  ने अपना हेडफोन निकाला और अपने पास बैठे लोगो से you are a good speaker का मतलब पूछा।

और जब उनके इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उनका मजाक उड़ा रहे है और बोल रहे है की बाबा को अंग्रेजी नहीं आती (Dheerendra Shastri English) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *