Dharmendra Prayer Meet : हेमामालिनी की आंखों से छलके आंसू, बोलीं– धरमजी बिना जीवन सूना पड़ गया
हाथ में माइक और आंखों में आंसू… शब्द साथ छोड़ चुके थे, लेकिन भावनाएं खुद बयां हो रही थीं। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Prayer Meet) की स्मृति में शनिवार को वृंदावन में आयोजित प्रार्थना सभा में सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी खुद को संभाल नहीं सकीं। भरे गले से उन्होंने कहा, “धरमजी के बिना सब कुछ सूना हो गया है।” उनके आंसुओं ने उस दर्द को जाहिर कर दिया, जिसे शब्दों में समेट पाना मुश्किल था।
वृंदावन में हुई इस प्रार्थना सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि फिल्म जगत के ‘ही-मैन’ सिर्फ परदे पर ही नहीं, बल्कि ब्रजवासियों के दिलों में भी गहराई से बसे (Dharmendra Prayer Meet) हुए थे। धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए लोगों की नम आंखें उनके प्रति अपार स्नेह और सम्मान की गवाही दे रही थीं। पति के निधन को याद करते हुए हेमा मालिनी पूरी तरह भावुक नजर आईं। उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को मुंबई में अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया था।
शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में धर्मेंद्र के जीवन और फिल्मी सफर पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। मंच से बोलते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र (Dharmendra Prayer Meet) उनके लिए सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि जीवनसाथी, मित्र और मार्गदर्शक थे। उन्होंने कहा, “धरमजी के बिना जीवन अधूरा रहेगा। उन्होंने हमेशा मेरा और मेरे परिवार का साथ दिया। वह एक महान अभिनेता होने के साथ-साथ बेहद संवेदनशील इंसान भी थे।”
हेमा मालिनी ने भावुक होकर बताया कि धर्मेंद्र से उनका रिश्ता 57 वर्षों का रहा और दोनों ने साथ में 45 फिल्में कीं, जिनमें से 25 सुपरहिट रहीं। उनकी मुस्कान और हंसी लोगों को सहज ही अपनी ओर खींच लेती थी। सभा में मौजूद ‘गदर’ फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा भी धर्मेंद्र से जुड़े अपने संस्मरण सुनाते हुए भावुक हो गए। पूरी सभा में एक ही भावना दिखाई दी—ब्रज और बॉलीवुड ने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिसकी भरपाई शायद कभी नहीं हो सकेगी।
