मेरे ऊपर लगाए गए आरोप से अचंभित एवं व्यथित हूं-धरमलाल कौशिक

रायपुर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज अपने ऊपर एक महिला द्वारा लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझ पर अनर्गल, आधारहीन एवं चारित्रिक आरोप लगाए हैं इससे मैं अचंभित एवं व्यथित हूं।  श्री कौशिक ने कहा कि मैं ऐसी किसी महिला को नहीं जानता। मेरा आज तक का राजनीतिक जीवन एवं सामाजिक जीवन बेदाग रहा है। किसी स्वार्थ से प्रेरित यह मेरी छवि बिगाडऩे और मेरी चरित्र हत्या का प्रयास प्रतीत होता है। सार्वजनिक जीवन में मैं अलग-अलग समय विभिन्न पदों पर रहा हूं अत: इस नाते मुझसे मिलने अनेक लोग आते हैं, लेकिन आजतक हमने शुचिता और नैतिकता को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। इस संबंध में मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं एवं समय पर उचित कार्रवाई करूंगा।

You may have missed