Dhanwantri Live : CM भूपेश ने किया श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ

Dhanwantri Live : CM भूपेश ने किया श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ

Dhanwantri Live : CM Bhupesh launches Shri Dhanwantri Generic Medical Store scheme

Dhanwantri Live

रायपुर/नवप्रदेश। Dhanwantri Live : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत की जा रही है।

श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स (Dhanwantri Live) से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।

योजना के तहत 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स (Dhanwantri Live) प्रारंभ करने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा।

देखिये Dhanwantri Live –

https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/906444266642886/?extid=NS-UNK-UNK-UNK-IOS_GK0T-GK1C&ref=sharing

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *