Dhanteras : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की दी बधाई और शुभकामनाएं

Dhanteras : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की दी बधाई और शुभकामनाएं

Dhanteras: Governor and Chief Minister congratulated the people of the state on Dhanteras and best wishes

Dhanteras

रायपुर/नवप्रदेश। Dhanteras : दिपावाली पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है। आज मंगलवार को धनतेरस का शुभ मुहूर्त है। आज के दिन मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर, भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाती है।

मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन सोने-चांदी और घर के लिए बर्तन खरीदने की भी परंपरा है। पंडितों के अनुसार आज धनतेरस में दिनभर दुर्लभ त्रिपुष्कर शुभ मुहूर्त है। इस दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर घर परिवार में सदैव सुख-समृद्धि रहती है और भगवान कुबेर का स्थान बना रहता है।

धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को सुख और समृद्धि की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राज्यपाल उइके ने दी धनतेरस की बधाई

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज प्रदेशवासियों को धनतेरस (Dhanteras) पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा है कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनीं रहे। आप सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस के मंगल पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि सभी को जीवन में यश, वैभव, समृद्धि तथा आरोग्य प्रदान करें।

CM भूपेश ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को धनतेरस (Dhanteras) पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की है । CM बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस के दिन धन,समृद्धि और ऐश्वर्य के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है।

इस दिन से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरूआत हो जाती है। उन्होंने कहा है कि खुशी देने और बांटने से बढ़ती है इसलिए दीवाली में कुम्हारों जैसे हुनरमंदों और छोटे व्यवसाय करने वालों से दिये, सजावट की वस्तुएं और अन्य सामानों की खरीद कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें। साथ ही सीएम भूपेश ने आम जनता से कोरोना के प्रति सजगता बरतने की अपील भी किया है। उन्होंने कहा कि पर्व जरूर मनाएं लेकिन कोरोना गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखें ताकि हम, हमारा परिवार और समाज सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *