Dhan kharidi: किसानों को शिकायत, सुझाव के लिए जारी हुए ये हेल्पलाइन नंबर |

Dhan kharidi: किसानों को शिकायत, सुझाव के लिए जारी हुए ये हेल्पलाइन नंबर

dhan kharidi, farmer can complain, helpline navpradesh,,

dhan kharidi

  • पुलिस हेल्पलाइन नंबर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
  • सुबह 8 से रात 8 बजे तक कर सकतें कॉल

रायपुर/नवप्रदेश। धान खरीदी (dhan kharidi) को लेकर किसान (farmer can complain) अपनी शिकायत अब आसानी से जिम्मेदारों तक पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इसके लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन शुरू (helpline) की गई है।

Dhan Kharidi: किसानों ने तहसीलदार को बनाया बंधक, ये है गुस्से की वजह

खरीफ वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान (dhan kharidi) उपार्जन को लेकर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके जरिए किसान (farmer can complain) शिकायत, सुझाव व पूछताछ कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को पुलिस हेल्पलाइन (helpline) नंबर 112 पर भी जानकारी लेने, शिकायत करने अथवा सुझाव देने की सुविधा दी गई है। दोनों हेल्पलाइन सुबह 8 से रात 8 बजे तक शुरू रहेंगी।

इन नंबरों पर करना होगा कॉल

प्रदेश के किसान हेल्पलाइन नम्बर 112 के साथ ही 1967 तथा 1800-233-3663 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन शुरू करने के संबंध में यहां मंत्रालय महानदी भवन से खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा आदेश जारी कर दी गई है।

इस वेबसाइट पर ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

जारी आदेश के अनुसार राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर पर कोई भी किसान धान उपार्जन केन्द्र से संबंधित जानकारी ले सकता है और अपनी शिकायत एवं सुझाव भी दर्ज करा सकता है। हेल्पलाइन के अलावा किसान अपनी शिकायत एवं सुझाव जनभागीदारी वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx पर आनलाइन दर्ज करा सकते है।

धनहा ऐप भी कर रहा है काम

इसके अलावा किसानों को धान खरीदी संबंधी जानकारी जैसे खरीदी केन्द्र में धान बेचने, टोकन, भुगतान आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा ‘धनहा’ एप भी प्रारंभ किया गया है। एन्ड्रायड मोबाइलधारी किसान ‘धनहाÓ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य सचिव ने राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी सभी धान खरीदी केन्द्रों में प्रदर्शित करने के साथ ही किसानों को भी इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *