dhamtari में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के...

dhamtari में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के…

dhamtari, road accident,

accident logo

धमतरी/नवप्रदेश। धमतरी (dhamtari) में मंगलवार को हुए भीषण सड़क (road accident) हादसे में पिता-पुत्री की मौत (dies) हो गई। जबकि पत्नी और एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
केरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना (road accident) हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेश साहू, पत्नी लता साहू, बेटी भूमिका और बेटा दीपक के साथ अपने गृहग्राम बागडोंगरी जा रहे थे। शाम 5 बजे ग्राम धमतरी (dhamtari) जिले में बांसपारा के पास उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। 
मौके पर ही दिनेश साहू और उसकी बेटी (father-daughter) भूमिका की मौत (dies) हो गई। गंभीर अवस्था में पत्नी लता और बेटे दीपक को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरेगांव पुलिस बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।