छत्तीसगढ़ dhamtari में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के… October 15, 2019 navpradesh accident logo धमतरी/नवप्रदेश। धमतरी (dhamtari) में मंगलवार को हुए भीषण सड़क (road accident) हादसे में पिता-पुत्री की मौत (dies) हो गई। जबकि पत्नी और एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। केरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना (road accident) हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेश साहू, पत्नी लता साहू, बेटी भूमिका और बेटा दीपक के साथ अपने गृहग्राम बागडोंगरी जा रहे थे। शाम 5 बजे ग्राम धमतरी (dhamtari) जिले में बांसपारा के पास उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दिनेश साहू और उसकी बेटी (father-daughter) भूमिका की मौत (dies) हो गई। गंभीर अवस्था में पत्नी लता और बेटे दीपक को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरेगांव पुलिस बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। Tags: dhamtari, road accident Continue Reading Previous Janchaupal: सीएम निवास में 16 अक्टूबर का कार्यक्रम स्थगित Next मंत्री बोले-खराब सड़कें जिम्मेदार ठेकेदारों से ठीक कराए × More Stories छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को मिशन मोड में सुदृढ़ करने के दिए निर्देश January 30, 2026 navpradesh छत्तीसगढ़ आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा: CM साय January 30, 2026 navpradesh छत्तीसगढ़ देश में प्रतिदिन सबसे अधिक पीएम आवास बनाने वाला राज्य छतीसगढ़ : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा January 29, 2026 navpradesh छत्तीसगढ़ नारायणपुर को विकास की बड़ी सौगात, 30-31 जनवरी को CM विष्णु देव साय का दो दिवसीय दौरा January 29, 2026 navpradesh खेल छत्तीसगढ़ सरगुजा पूरे मनोयोग और उमंग के साथ ओलंपिक के आयोजन के लिए तैयार : CM साय January 29, 2026 navpradesh छत्तीसगढ़ पर्यटन बना छत्तीसगढ़ का आर्थिक इंजन, संस्कृति बनी पहचान, पुरातत्त्व बना गौरव 2 वर्षों की उपलब्धियों ने बदली तस्वीर January 29, 2026 navpradesh
धमतरी/नवप्रदेश। धमतरी (dhamtari) में मंगलवार को हुए भीषण सड़क (road accident) हादसे में पिता-पुत्री की मौत (dies) हो गई। जबकि पत्नी और एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
केरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना (road accident) हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेश साहू, पत्नी लता साहू, बेटी भूमिका और बेटा दीपक के साथ अपने गृहग्राम बागडोंगरी जा रहे थे। शाम 5 बजे ग्राम धमतरी (dhamtari) जिले में बांसपारा के पास उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी।
मौके पर ही दिनेश साहू और उसकी बेटी (father-daughter) भूमिका की मौत (dies) हो गई। गंभीर अवस्था में पत्नी लता और बेटे दीपक को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरेगांव पुलिस बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।