DGP ने ली कानून-व्यवस्था पर IG और SP की समीक्षा बैठक

DGP ने ली कानून-व्यवस्था पर IG और SP की समीक्षा बैठक

DGP took review meeting of IG and SP on law and order

Law and Order

थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने SP को निर्देश

रायपुर/नवप्रदेश। Law and Order : डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी आईजी एवं एसपी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कानून-व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिये छोटी-छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेने और उन्हें रोकने की जरूरत पर जोर दिया है।

डीजीपी ने बैठक में सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को बेसिक पुलिसिंग करने की आवश्यकता है। यदि बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान दिया जाए तो बड़ी घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता है। आप सभी को अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। सूचनाएं मिलने पर तत्काल रिस्पॉन्स करिये और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दें।

डीजीपी अवस्थी ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर सख्त (Law and Order) कार्रवाई करे। सभी संप्रदाय के नागरिकों की रक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है। डीजीपी ने कहा कि सभी एसपी स्वयं थानों का औचक निरीक्षण करें और वहां बैठकर लोगों की शिकायतें भी सुनें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितने भी आदतन गुंडे- बदमाश हैं उनकी लिस्ट बनाकर सख्त कार्रवाई करें।

डीजीपी ने निर्देश दिये कि कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के लिये लगातार पेट्रोलिंग करें और संवेदनशील इलाकों में स्वयं निरीक्षण भी करें। इंपेक्टफुल पुलिसिंग पर ध्यान देने से आम नागरिकों के मन में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त रहेगा। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन को देखते हुए विशेष अहतियात बरतने (Law and Order) की जरूरत है। महिला, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा करना पुलिस की प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने कर्तव्य के प्रति लापरवाह थानेदारों पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *