DGP–IG Conference : NSA–RAW–IB चीफ की मैराथन मीटिंग; शाह भी रहे मौजूद, रात को आएंगे PM Modi

DGP–IG Conference

नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में तीन दिवसीय डीजीपी आइजी कान्फ्रेंस (DGP–IG Conference) की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को पहले सत्र में NSA अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval), RAW चीफ पराग जैन और IB चीफ तपन डेका ने देशभर से आए शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी बंद-दरवाजा बैठक ली।

कॉन्फ्रेंस में आज दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार चर्चाओं का सिलसिला चलेगा, जिसमें आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम, नक्सल रणनीति, खुफिया तंत्र की मजबूती और पुलिसिंग में AI (Artificial Intelligence in Policing) जैसे अहम विषयों पर प्रस्तुतीकरण होगा।

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Raipur) गुरुवार देर रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Raipur) आज रात रायपुर पहुंचेंगे और शनिवार के मुख्य सत्रों में हिस्सा लेंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में इस बार लगभग 600 अधिकारी और VVIP शामिल हैं। पहली बार SP रैंक अधिकारी भी इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा हैं, ताकि फील्ड लेवल के अनुभव सीधे नीति-निर्माण में शामिल हो सकें। यह बदलाव पुलिसिंग में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

नवा रायपुर हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील

कांफ्रेंस के चलते नवा रायपुर में SPG और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा (High Security Zone) बना दिया है। माना एयरपोर्ट पर VVIP मूवमेंट के कारण अराइवल गेट आम यात्रियों के लिए 3 दिन बंद कर दिया गया है।

यात्री केवल गेट-2 से प्रवेश कर सकेंगे। नया रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा, जिससे सुरक्षा व यातायात दोनों सुचारू रह सकें। PM मोदी के ठहरने के लिए नए स्पीकर हाउस M-1 में विशेष व्यवस्था की गई है, जबकि अमित शाह M-11 आवास में ठहरे हैं।

पहले दिन की खास बातें (Conference Highlights)

  • NSA, RAW, IB चीफ की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्लोज्ड-डोर मीटिंग
  • पहली बार SP रैंक अधिकारी राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा समीक्षा में शामिल
  • साइबर क्राइम, नक्सलवाद, AI आधारित मॉनिटरिंग मुख्य एजेंडा
  • IIM कैंपस में SPG द्वारा एयरटाइट सिक्योरिटी