DG Disc Award : सुकमा SP सुनील शर्मा व दो जवानों को मिला डीजी डिस्क अवार्ड |

DG Disc Award : सुकमा SP सुनील शर्मा व दो जवानों को मिला डीजी डिस्क अवार्ड

DG Disc Award: Sukma SP Sunil Sharma and two jawans got DG Disc Award

DG Disc Award

सुकमा/नवप्रदेश। DG Disc Award : सुकमा के तेज तर्रार एसपी सुनील शर्मा को सीआरपीएफ डीजी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है। आईपीएस सुनील शर्मा ने बेहद कम समय में बेहतर काम किया है, जिसकी वजह से उन्हें सीआरपीएफ डीजी डिस्क अवार्ड देने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि ताड़मेटला में सफल मुठभेड़ में नक्सल कमाण्डर बस्ता भीमा मारा गया था। उस ऑपरेशन में मिली सफलता की वजह से भी सुनील शर्मा को यह अवार्ड मिलेगा। एसपी सुनील शर्मा के अलावा डीआरजी (DG Disc Award) के दो जवान विनय कुमार दूधी और सोयम एनका को भी डीजी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है।

गौरतलब है कि बीते (DG Disc Award) माह नवंबर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ताड़मेटला के जंगल में बड़ी मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर बस्ता भीमा मारा गया था। बस्ता भीमा सुरक्षाबलों पर 9 से अधिक जानलेवा हमलों में शामिल रहा था। भीमा मार्च 2020 में हुए मिनपा हमले में भी शामिल था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे।

इसके आलावा चिंतलनार में पिछले साल नवंबर में हुए आईईडी धमाके में भी संलिप्त था, जिसमें एक कोबरा असिस्टेंट कमांडेंट शहीद और 9 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। भीमा पर पांच लाख रुपये का इनाम भी था। मुठभेड़ शाम करीब सात बजे ताड़मेटला गांव के पास जंगल में हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीआरपीएफ की एलीट कोबरा 201 बटालियन नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *