आदित्य नगर में होंगे विकास कार्य, विधायक गजेन्द्र ने किया भूमिपूजन

आदित्य नगर में होंगे विकास कार्य, विधायक गजेन्द्र ने किया भूमिपूजन

दुर्ग नवप्रदेश संवाददाता/ पटरीपार क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य होंगे। नागरिकों द्वारा की गई मांग की स्वीकृति मिलते ही आज विधायक गजेन्द्र यादव ने वार्डवासियों के साथ भूमिपूजन कर सभी को शुभकामनायें दिए। उन्होंने कहा की प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है अब दुर्ग के विकास में फंड की कोई कमी नहीं होगी। जनता से किये हुए वादा अनुसार पटरीपार को विकसित करने नींव रखी गई है जो निरंतर जारी रहेगा। आपने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है उसे पूरा करने मै प्रतिबद्ध हूँ। वार्ड 20 की सड़क बनने के बाद आवागमन पहले और बेहतर होगा। सालों से लंबित मांगे पूरी होने पर नागरिकों ने विधायक का आतिशबाजी से स्वागत किये और आभार जताये। 

वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 20 आदित्य नगर के निवासियों ने विधायक गजेन्द्र यादव से विभिन्न विकास कार्य के लिए आग्रह किये थे। शहर में जनता के मांग अनुरूप विकास कार्य कराने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिस पर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वीकृति मिलने पर भूमिपूजन किया गया। विधायक यादव ने कहा कि मूलभूत सुविधाओ व समस्याओ कार्य निरन्तर होते रहेंगे। दुर्ग को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्गवासियों की हर मांग पूरी हो रही है। दुर्ग में खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने हो रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दिए। इस दौरान बड़ी संख्या उपस्थित नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित निगम के इंजिनियर को सभी कार्य समायावधि में पूर्ण करने निर्देश दिए ताकी जनता को इसका लाभ मिल सके। 

इन कार्यों के लिए हुआ भूमिपूजन

वार्ड क्रमांक 20 आदित्य नगर चौक से आशीष सोनी घर तक नाली निर्माण कार्य लागत राशि 16.00 लाख एवं आदित्य नगर दुर्ग स्कूल पानी टंकी के पास डोमशेड निर्माण कार्य लागत राशि 10.00 लाख इसके अलावा मद्रासी दुकान से शोरी घर तक, सरस्वती स्कूल के पास बनोटे हाऊस, भवानी किराना से गार्डन तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत राशि 19.93 लाख,साथ ही 15वें वित्त मद द्वारा आदित्य नगर गुप्ता चाट सेन्टर से पानी टंकी तक डामरीकरण कार्य लागत 12.50 लाख।आदित्य नगर के 4 स्थानों में निर्माण कार्य की कुल राशि 58 लाख 47 हज़ार के कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इस दौरान वार्ड पार्षद अमित देवांगन, देवनारायण चंद्राकर, शिवेंद्र परिहार, अजीत वैद्य, जयश्री जोशी, मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष मौसमी ताम्रकार, पूर्व पार्षद दिलीप साहू, मन्नू साहू, केएस ओझा, डॉ एके सिंह, विजय सोनी, विजय मनोटे, तारण देवांगन, अंजू तिवारी, मंजू पाण्डेय, बीके द्वेदी, उदयशंकर त्रिपाठी, कृष्णा सिंह, विजय डड़सेना, भारत यादव सहित बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed