BIG BREAKING : देवती कर्मा होगी दंतेवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी

BIG BREAKING : देवती कर्मा होगी दंतेवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी

Devati Karma will be Congress candidate from Dantewada

Devati Karma will be Congress candidate from Dantewada

रायपुर । देवती कर्मा (devti karma) होगी दंतेवाड़ा (dantewada) से कांग्रेस की उम्मीद्वार। दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव (by election dantewada) के लिए कांग्रेस ने देवती कर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है। एआईसीसी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने इस आशय की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी (MLA Bhima mandavi) की नक्सल हत्या के बाद खाली हुई दंतेवाड़ा सीट (dantewada) पर चुनाव आयोग ने आगामी 23 सितंबर को चुनाव का ऐलान किया है। कांग्रेस पिछले तीन दिनों से प्रत्याशी चयन की कवायद में लगी थी जिस पर आज देवती कर्मा (devti karma) के रूप में मुहर लग गई। वहीं भारतीय जनता पार्टी दिवंगत विधायक की पत्नी को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले है। दैनिक नवप्रदेश ने आज दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को लेकर विस्तृत खबर प्रकाशित की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *