Destruction : फ्लोरिडा में अब तक सबसे खतरनाक तूफान! 47 लोगों की मौत

Destruction : फ्लोरिडा में अब तक सबसे खतरनाक तूफान! 47 लोगों की मौत

Destruction : Most Dangerous Hurricane Ever in Florida! 47 people died

Destruction

न्यूयॉर्क/नवप्रदेश। Destruction : अमेरिका के फ्लोरिडा तूफान ‘इयान’ ने भारी तबाही मचाई है। अब तक देश में 47 लोगों की इस तूफान में जान जा चुकी है। वैश्विक स्तर पर इयान तूफान से मरने वालों की संख्या अब 54 हो गई है। मौतों के आंकड़ों को फ्लोरिडा राज्य के चिकित्सकों की टीम ने इकट्ठा किया है और उनके मुताबिक कई लोगों की मौत तूफान के बाद आई बाढ़ में डूबने से हुई है।

शक्तिशाली तूफान ने पश्चिमी क्यूबा, फ्लोरिडा और साउथ कैरोलिना (Destruction) में अत्यधिक कहर बरपाया है। अमेरिका के नेशनल गार्ड के प्रमुख जनरल डेनियल होंकसन ने बताया कि शनिवार को 1 हजार से अधिक लोगों को फ्लोरिडा के दक्षिण पश्चिमी तट से सुरक्षित निकाला गया है। नदी में आई बाढ़ से बचाव कार्य और आपूर्ति बहाल करने में बाधा उत्पन्न हुई। मियक्का नदी में आई बाढ़ की वजह से अंतर राज्य मार्ग संख्या 75 का कुछ हिस्सा बह गया, जिससे शनिवार को इस पर यातायात रोक दिया गया। 

ज्यादातर मौतें पेड़ गिरने और करंट लगने से हुई

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कैरोलिना में तूफान से 4 लोगों की मौत हुई और इनमें से अधिकतर मौतें पेड़ गिरने और बिजली की चपेट में आने से हुई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 2,80,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। उत्तरी कैरोलिना में तूफान की वजह से हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि फलोरिडा के इतिहास में आया यह सबसे खतरनाक तूफान हो सकता है।

मोदी ने जनहानि पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘इयान’ के कहर से अमेरिका (Destruction) में हुए जान व माल के नुकसान पर रविवार को शोक जताया और राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति संवेदना व्यक्त की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ हैं।’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *