Deputy CM Arun Saw's Question To Congress : साव ने पूछा- भूपेश बताएं सिंहदेव ने मंत्री पद से क्यों दिया था इस्तीफा?

Deputy CM Arun Saw’s Question To Congress : साव ने पूछा- भूपेश बताएं सिंहदेव ने मंत्री पद से क्यों दिया था इस्तीफा?

Deputy CM Arun Saw's Question To Congress :

Deputy CM Arun Saw's Question To Congress :

भूपेश बघेल की तत्कालीन सरकार ने केंद्र को राज्यांश नहीं दिया था तो नाराजगी और अपनी अकर्मण्यता जाहिर करते हुए दुखी होकर सिंहदेव ने इस्तीफा दिया था

रायपुर/नवप्रदेश। Deputy CM Arun Saw’s Question To Congress : डिप्टी CM अरुण साव ने बड़ा बयान जारी करते हुए PM आवास मामले में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलै है। उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल प्रधानमंत्री आवास को लेकर हमेशा की तरह भ्रम पैदा कर रहे। डिप्टी CM ने सवाल किया है कि भूपेश बघेल जी बताएं टीएस सिंहदेव ने मंत्री पद से इस्तीफा क्यों दिया था?

सिंहदेव का वक्तव्य मीडिया के सामने दोहराते हुए श्री साव ने याद दिलाया कि भूपेश बघेल की तत्कालीन सरकार ने केंद्र को राज्यांश नहीं दिया, इसलिए गरीबों के प्रधानमंत्री आवास अटक गए और बाकायदा नाराजगी और अपनी अकर्मण्यता जाहिर करते हुए दुखी होकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने विभागीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

श्री साव ने कांग्रेस से पूछा कि, टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री पद से इस्तीफा क्यों दिया था? उन्होंने अपने इस्तीफे में क्या लिखा था, उन्होंने झूठ बोला था क्या? कांग्रेस इसे स्पष्ट करे। उन्होंने लिखा था कि मैं गरीबों को आवास उपलब्ध नहीं करा पाया हूं, आपसे मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) जी कई बार आग्रह किया, लेकिन आपने आवास नहीं दिया। इसके बाद भी ये लोग बोल रहे हैं, दुर्भाग्य है कि कांग्रेस नेता अब इस पर राजनीति कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *