Deputy CM : मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी… शराब नीति केस में कल CBI ने किया था गिरफ्तार
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Deputy CM : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले उनका मेडिकल टेस्ट होगा। रविवार को एजेंसी ने उन्हें शराब नीति केस में 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले से जुड़े सबूत नष्ट करने और जांच में सहयोग न करने के आरोप में हुई है।
सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें एक केंद्रीय एजेंसी ने एक साल से भी कम समय में गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, वो अभी भी जेल में हैं।
शराब नीति में CBI की पूछताछ के दौरान आबकारी विभाग के एक IAS अफसर ने सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने कहा- सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनवाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा न हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर दिल्ली के डिप्टी सीएम से रविवार को CBI ने पूछताछ की गई थी। सिसोदिया (Deputy CM) की गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।