DEO took Action : नशे में टल्ली शिक्षक को किया निलंबित

DEO took Action : नशे में टल्ली शिक्षक को किया निलंबित

DEO took Action: Drunk teacher suspended

जशपुर/नवप्रदेश। DEO took Action : जिले के सरकारी स्कूलों में शराबी शिक्षकों के मामलों में लगातार इजाफा देख कर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने सख्त रूख अपना लिया है। इस बुराई पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।

DEO ने सभी शिक्षकों से शराब का सेवन कर स्कूल नहीं आने के लिए एक घोषणा पत्र देने के निर्देश दिए हैं। इसका उलंघन करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध पुलिस थाने में FIR कराने की चेतावनी दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी (DEO took Action) ने कुनकुरी विकास खंड रजौटी गांव में स्कूल का औचक निरीक्षण के दौरान एक और शराबी शिक्षक आदित खलखो को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले 13 अन्य शिक्षकों को शराब का सेवन करने की शिकायत पर निलंबित किया जा चुका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *