Dengue Prevention : नगर निगम टीम ने इलाके में चलाया विशेष अभियान…
रायपुर/नवप्रदेश। Dengue Prevention : बारिश का मौसम गर्मी में राहत लेकर आता है। किसानों के लिए खुशियां और पर्यावरण के लिए हरियाली के साथ आता है। लेकिन, इन सब चीजों के साथ आती है कई बीमारियां, जो अक्सर बारिश के सीजन में ही फैलती है। उनमें से एक है डेंगू। रैनी सीजन में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ता है। इसलिए नगर निगम रायपुर जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को डेंगू मरीज के घर के आसपास दवा का छिड़काव करवाया।
सूंदर नगर, ओम सोसायटी क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिले हैं। इनके घर के आसपास के इलाके में सघन एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट और फागिंग की गई। नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व और जोन के स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।
30 घरों के विंडो कूलर में रखा पानी तत्काल कराया खाली
नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही के मार्गदर्शन (Dengue Prevention) में जोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सुंदरनगर नगर और ओम सोसायटी में लोगों के मध्य डेंगू के प्रति जनजागृति लाने लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ओम सोसायटी, सुंदर नगर क्षेत्र में 30 घरों में विंडो कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली करवाया।
केमिकल दवा का छिड़काव किया गया। लोगों से आव्हान (Dengue Prevention) किया गया कि अपने घर पर अथवा घर के आसपास कहीं पर भी पानी का जमाव न होने दें। पानी का जमाव दिखते ही जोन 5 के स्वास्थ्य विभाग में तत्काल इसकी जानकारी दें। इससे टीम भेजकर पानी के जमाव की समस्या तुरंत दूर की जा सके।
डेंगू के लक्षण
- शरीर में दर्द होना
- बुखार आना
- पेट दर्द होना
- उल्टियां होना
- प्लेटलेट्स कम होना
- शरीर पर चकत्ते दिखाई देना
डेंगू से बचाव के तरीके
- डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इसलिए दिन के समय मच्छरों से अपना बचाव करें।
- इसके मच्छर पानी में पैदा होते है इसलिए घर के अंदर पानी इक_ा ना होने दें।
- बारिश के दिनों में पूरे कपड़े पहनें। पैरो में जूते और शरीर को कही से खुला न छोड़े।
- कूलर में यदि पानी है तो उसमें केरोसिन का तेल डाल दें, जिससे डेंगू का मच्छर ना पनपे।
- मच्छरदानी का उपयोग करें।
- पानी को खुला ना छोड़े।
- डेंगू को दूसरों तक फैलने से रोकने के लिए भी आप ये सब कर सकते हैं।
- अपने नजदीकी डॉक्टर के पास जाए और प्लेटलेट्स की जांच करवाएं।
- डेंगू मरीज को ज्यादा से ज्यादा पानी दें जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो।
- डेंगू मरीज के शरीर में यदि प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाए या खून बहने लगे तो खून भी चढ़वाना पड़ सकता है।
- खुद से कोई दवाई ना लें, क्योंकि गलत दवाई लेने से खून बहना बढ़ सकता है।
- मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट, क्रीम, कॉइल और स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- बाहर जाते समय, लंबी बाजू की शर्ट और लंबी पैंट पहनें।
- खिड़की और दरवाजों को सुरक्षित करें या यदि आवश्यक हो तो मच्छरदानी का उपयोग करें।
- यदि संभव हो तो एयर कंडीशनिंग घर के अंदर इस्तेमाल करें।
- छत पर टायर, टूटे फूटे बर्तन, गमलों या किसी भी प्लास्टिक की बोतल में पानी एकत्रित न होने दें।
- घरों के आसपास अगर किसी गड्ढे में पानी एकत्रित हो रहा है तो उसे नष्ट कर दें।
- अपने फ्रिज में जहां भी व्यर्थ पानी एकत्रित होता है उसे समय-समय पर साफ करते रहें।
- घरों में फ्रिज से भी डेंगू का लार्वा मिला है।
- प्लेटलेट्स गिरने के और भी कारण