डेंगू से 7 लोगों की मौत, 265 की रिपोर्ट संदिग्ध
औरंगाबाद/नवप्रदेश। डेंगू (Dengue) फैलने से 7 लोगों (7 people) की मौत (death) हो गई और 265 संदिग्ध मामले (265 suspected cases) सामने आ चुके हैं। बात हो रही है महराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद शहर (Aurangabad city) की जहां डेंगू (Dengue) ने धीरे-धीरे महामारी का रूप धारण कर लिया है। अब तक 7 लोगों की मौत हो गई और 265 लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध आ आई है।
औरंगाबाद (Aurangabad) में प्रतिदिन डेंगू (Dengue) से लगभग 15 लोग ग्रसीत हो रहे है। मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग में डेंगू (Dengue) को लेकर हड़कंप मच गया जिसके बाद विभाग ने डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शहर और आस-पास के मरीजों को लेकर विशेष प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
अन्य क्षेत्रों में डेंगू (Dengue) की विशेष जांच के लिए शिविरों का आयोजन किया है। डेंगू (Dengue) का प्रकोप शहर में और न फैले इसके लिए डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमों को घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने और लोगों को जागरूक करने की अपील भी की है।