आज का बेबाक : दिल्ली के बेवड़े 450 करोड़ रूपये के शराब गटक गए

आज का बेबाक : दिल्ली के बेवड़े 450 करोड़ रूपये के शराब गटक गए

Delhi's scoundrels guzzle liquor worth Rs 450 crore

Delhi's scoundrels guzzle liquor worth Rs 450 crore

Delhi’s scoundrels guzzle liquor worth Rs 450 crore: दिल्ली के लोग वाकई बड़े दिलवाले है। इस बार नई दिल्ली की सरकार ने उन्हें पटाखे चलाने से रोक दिया, तो उन्होंने पटाखों पर खर्च किए जाने वाले पैसे दारू पर उड़ा दिए।

दीपावली पर दिल्ली के बेवड़ों ने चार सौ पचास करोड़ रूपये के शराब गटक गए। वो गाना है न कि – पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए….।

दारू के साथ चखने के लिए उन्हें जरूर पैसा खर्चा करना पड़ा, लेकिन सिगरेट के पैसे बच गए। दिल्ली इस कदर वायु प्रदूषण की चपेट में है कि सांस लेने से ही दस सिगरेट के धुंए फेफड़े में पहुंच जाते है।

You may have missed