Delhi Terror Attack : लाल किले के पास कार में भीषण धमाका, 8 की मौत और कई घायल
Delhi Terror Attack
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके (Delhi Terror Attack) से दहल उठी। लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक इको वैन में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट बताया जा रहा है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी 6 गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और स्ट्रीट लाइट्स तक टूट गईं। फायर ब्रिगेड को सूचना शाम 6:55 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस, एनएसजी और एनआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं।
घटनास्थल पर तबाही का मंजर
धमाके के बाद चारों ओर धुआं फैल गया। इको वैन में आग लगने के बाद 7-8 अन्य गाड़ियों में भी आग फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार — “धमाका इतना तेज था कि कांच टूटने की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनाई दी।” फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं, जबकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला, चांदनी चौक और दरियागंज क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है। घायलों को एलएनजेपी और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Delhi Terror Attack) एनआईए और एनएसजी ने संभाली जांच
धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। एनआईए और एनएसजी की जांच टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और फॉरेंसिक सैंपल जुटाने का काम जारी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि धमाका स्थानीय नहीं बल्कि योजनाबद्ध साजिश हो सकता है। विस्फोटक की प्रकृति जानने के लिए बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट और रासायनिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या यह धमाका फरीदाबाद में हाल ही में बरामद 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट से जुड़ा हो सकता है। यह वही रसायन है जो आम तौर पर विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है। सूत्रों के अनुसार, दोनों घटनाओं में समान पैटर्न मिलने के बाद जांच का दायरा एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बढ़ाया गया है।
दिल्ली पुलिस ने जारी किया आपात नंबर
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और 112 हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा है। पुलिस के अनुसार, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा – “यह दिल्ली पर हमला नहीं, देश की सुरक्षा को चुनौती है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
