Delhi Metro Phase 5A : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 400km से भी ज्यादा लंबा होगा मेट्रो नेटवर्क

Delhi Metro Phase 5A

Delhi Metro Phase 5A

दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात मिली है। बुधवार (23 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मेट्रो से जुड़े अहम फैसले लिए गए हैं। इसी के साथ ही दिल्ली मेट्रो के चरण-V (A) ( Delhi Metro Phase 5A ) के विस्तार को मंजूरी भी मिल गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि फेज-5 के तहत 13 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आधुनिक टनल बोरिंग मशीनों का इस्तेमाल होगा।

13 स्टेशन बनेंगे

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-5A ( Delhi Metro Phase 5A ) को मंजूरी दे दी है, जिसमें कुल 13 स्टेशन शामिल होंगे। इस परियोजना पर 12,015 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके तहत 16 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस विस्तार के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक लंबा हो जाएगा, जो देश के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक होगा।

कितने लोग दिल्ली मेट्रो का करते हैं इस्तेमाल?

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि औसतन प्रतिदिन करीब 65 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो का उपयोग करते हैं। वहीं व्यस्त दिनों में यह संख्या 80 लाख तक पहुंच जाती है। (Delhi Metro Phase 5A) के पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और समय की बचत का लाभ मिलेगा।

टनल बोरिंग मशीनों का होगा उपयोग

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना के चरण-5A ( Delhi Metro Phase 5A ) के निर्माण की समयसीमा तीन वर्ष तय की गई है। अधिकांश निर्माण कार्य भूमिगत रूप से टनल बोरिंग मशीनों के जरिए किया जाएगा, ताकि यातायात पर न्यूनतम असर पड़े और शहरी जीवन प्रभावित न हो। यह परियोजना राजधानी के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाएगी। (Delhi Metro Phase 5A) को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।