Delhi Mayor Shelly Oberoi : कौन हैं शैली ओबेरॉय...? जिन्होंने जीता दिल्ली मेयर का चुनाव

Delhi Mayor Shelly Oberoi : कौन हैं शैली ओबेरॉय…? जिन्होंने जीता दिल्ली मेयर का चुनाव

Delhi Mayor Shelly Oberoi: Who is Shelly Oberoi...? Who won the election of Delhi Mayor

Delhi Mayor Shelly Oberoi

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Delhi Mayor Shelly Oberoi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन असफल प्रयास के बाद बुधवार को आखिरकार मेयर का चुनाव संपन्न हो गया। दिल्ली मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने जीत दर्ज की। AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को चुनाव में कुल 150 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 वोट प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 86 से पार्षद का जीता था चुनाव

बता दें कि आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं। उन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की है। वह 2013 में एक आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। 2020 तक शैली आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रही हैं। वह पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। शैली ओबेरॉय ने मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं।

आदेश गुप्ता का गढ़ रहा है पटेल नगर

शैली ने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था। खास बात है कि उन्होंने जिस वार्ड से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था, वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता का गढ़ माना जाता है। अब शैली ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराकर दिल्ली मेयर का चुनाव जीता है।

CM केजरीवाल ने शैली को दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेयर का चुनाव जीतने पर शैली ओबरॉय को बधाई दी। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। आईये जानते हैं कि आखिर शैली ओबरॉय कौन हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर का चुनाव जीता है।

AAP ने MCD चुनाव जीती थी 134 सीट

बता दें कि दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव (Delhi Mayor Shelly Oberoi) में 15 साल से सत्ता में काबिज को बीजेपी को हार सामना करना पड़ा था। बीजेपी MCD चुनाव में 104 सीटें जीती थी, वहीं आम आदमी पार्टी 134 सीट जीतकर बीजेपी की मनसूबे पर पानी फेर दिया था। कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *