Delhi AIIMS Hospital : अरुण साव ने घायल कार्यकर्ता की ली खबर, फौरन करवाया एयरलिफ्ट

Delhi AIIMS Hospital : अरुण साव ने घायल कार्यकर्ता की ली खबर, फौरन करवाया एयरलिफ्ट

Delhi AIIMS Hospital : अरुण साव ने घायल कार्यकर्ता की ली खबर, फौरन करवाया एयरलिफ्ट

Delhi AIIMS Hospital

0 बीजेपी कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को रीढ़ की हड्डी में आई है गहरी चोंट

0 अपोलो अस्पताल में घायलों की ली सुध, बीजेपी उठाएगी इलाज का खर्च

बिलासपुर/नवप्रदेश। Delhi AIIMS Hospital: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के प्रयासों से बीजेपी के घायल कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया। बिलासपुर अपोलो अस्पताल में हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल बीजेपी कार्यकर्ता को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने सूरजपुर से रायपुर आते समय बस हादसे का शिकार हो गए थे। दुर्घटना में उन्हें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोंट आई थी और जल्द से जल्द ऑपरेशन किया जाना है।

जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल कार्यकर्ता घायल भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को आज चकरभाठा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा Delhi AIIMS Hospital: दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए शिफ्ट कर दिया गया। आज दोपहर 3.00 बजे उन्हें दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट कर लिया गया है। अपने पार्टी कार्यकर्ता के लिए केंद्रीय स्वस्थ मंत्री द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है।

बता दें कि हादसे में मृतकों के लिए पीएम मोदी ने मंच से संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि भी दी थी। अब एक घायल कार्यकर्ता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की अत्यंत ही संवेदनशीलता से अच्छा सन्देश गया है। यही नहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता घायलों के परिवार से संपर्क बनाएं हुए हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावी एवम केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह घटना के बाद से ही पीड़ित कार्यकर्ताओं परिजनों से टच में है।

अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा खर्च उठाएगी बीजेपी

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका जी ने तों अपने एक निजी स्टाफ को भी नियुक्त कर रखा हैं बिलासपुर जिला के वरिष्ठ नेताओं व प्रमुख पदाधिकारि घायलों के देखरेख में लगे हुएं हैं हादसे में घायल लीलू गुप्ता जिनके पसली और आंत में चोट आई है कल उनका ऑपरेश किया गया और वे चिकित्सकों की सतत निगरानी में है और उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। घायलों के चिकत्सा में होने वाले संपूर्ण व्यय का भार पार्टी वहन कर रही है राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देश दिया गया है कि कार्यकर्ताओं के इलाज में किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए। इस दौरान प्रदेश भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य राजा पाण्डे जिलाध्यक्ष भाजपा रामदेव कुमावत पिछड़ावर्ग मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी दिलेन्द्र कौशिल जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा युवामोर्चा के धन्नजय गोस्वामी रौशन सिंह को ध्यान रखने कहा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *