CM बघेल से गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

CM बघेल से गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

Delegation of Guru Ghasidas Literature and Culture, Academy met CM Baghel,

CM Bhupesh Baghel

रायपुर। CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रतिनिधि मंडल ने अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खाण्डे के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।

उन्होंने 18 दिसंबर को अकादमी द्वारा आयोजित हो रहे गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया।

मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने इसके लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अकादमी द्वारा किए जा रहे विभिन्न आयोजनों के संबंध में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, अकादमी के महासचिव डॉ. जे. आर. सोनी, महापौर परिषद के सदस्य सुंदर जोगी सहित सर्वश्री अलख राम चतुर्वेदी, डी. एस. पात्रे, हीरा लाल साय, पप्पू बघेल, मनीष कोसरिया, अंजोर दास, आर. के. पाटले और रामधनी वर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *