रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया पोर्टल, सीएसडी से ऑनलाइन खरीद सकेंगे कार, टीवी, फ्रिज

Chief of Defence Staff
नयी दिल्ली। Chief of Defence Staff: सेना तथा अर्द्धसैन्य बलों के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) लाभार्थी अब घर बैठे कार, टेलीविजन, फ्रिज आदि ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल (CSD) ‘एएफडीडॉटसीएसडीइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन’ लॉन्च किया। इससे सेना और अर्द्धसैन्य बलों के 45 लाख मौजूदा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभांवित होंगे।
पोर्टल (CSD) पर ‘अगेंस्ट फर्म डिमांड’ की श्रेणी में आने वाले उत्पाद जैसे कार, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज आदि की खरीद की जा सकती है।