Defamation Against Radhika Kheda : आज-कल में मानहानि का केस करेंगे सुशील

Defamation Against Radhika Kheda : आज-कल में मानहानि का केस करेंगे सुशील

Defamation Against Radhika Kheda :

Defamation Against Radhika Kheda :

रायपुर/नवप्रदेश। Defamation Against Radhika Kheda : राधिका खेड़ा के खिलाफ सुशील आनंद शुक्ला मानहानि का नोटिस देंगे। 6 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, इसे लेकर अपने अधिवक्ता से बात की है। मैं मानहानि का नोटिस आज शाम या कल सुबह भेजूंगा। मैं इस मामले को ऐसे ही नहीं छोडूंगा। दुशील शब्द से मेरी भावनाएं आहत हुई है मैं इस पर पूरी लड़ाई लडूंगा।

सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, राधिका खेड़ा ने कई आरोप लगाए हैं और मेरे चरित्र की हत्या करने की कोशिश की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मैंने उन्हें शराब की पेशकश की और उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, शुक्ला ने दावा किया कि मैं छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हूं और हर कोई जानता है कि मैंने शराब का सेवन नहीं किया।

शुक्ला ने खेड़ा के पार्टी कार्यालय में दुर्व्यवहार के आरोप और मीडिया सेल के चैंबर में बंद करने के आरोप का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि, पवन खेड़ा के दौरे की तैयारी में राधिका छत्तीसगढ़ के मीडिया सेल से आगे निकल गई। जब ओवरपास को लेकर आपत्ति जताई गई तो वह उपद्रव मचाने लगी।

बैज और सुशील शुक्ला ने दी सफाई और चुनौती

वहीं दूसरी ओर रायपुर में आरोपों पर सफाई देते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, हर कोई जानता है कि मैंने शराब का सेवन नहीं किया। मैं मानहानि का नोटिस भेजूंगा। इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है। मैसेज दिल्ली भेजा गया है, AICC आगे फैसला करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *