पहाड़ी का पानी रोक जल समस्या से निपटेंगे- बैज

जगदलपुर । तोकापाल ब्लॉक के ग्राम सिरिसगुड़ा के पहाड़ी किनारे बसे कांडकीपारा के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर विधायक दीपक बैज के पास पहुंचे थे। इस पर विधायक ने कांडकीपारा पहुंचकर पानी की समस्या से अवगत हुए। इस दौरान विधायक ने कांडकीपारा में पानी की समस्या से निपटने पहाड़ी का पानी रोकने तथा तालाब का निर्माण करने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर विधायक श्री बैज ने कहा कि बरसात के मौसम में पहाड़ी का पानी को रोकने छोटा डेम का निर्माण करने कार्ययोजना बनायेंगे। इसके साथ ही एक तालाब का भी निर्माण किया जायेगा, जिससे ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर होगी। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता बुधराम व सन्नूराम सहित अन्य मौजूद थे। विधायक दीपक बैज ने निर्माणाधीन लोहण्डीगुड़ा-गढिय़ा मार्ग का निरीक्षण किया।

You may have missed