Declaration Of War Between Israel & Palestine : गाजा पट्टी से 5 हजार रॉकेट दागे, इजरायल बोला दुश्मन कीमत चुकाएगा
नवप्रदेश डेस्क। Declaration Of War Between Israel & Palestine : इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया है। हमास के खिलाफ नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि दुश्मन ऐसी कीमत चुकाएगा, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।
गाजा को बमों से पाट दिया गया है। गाजा पट्टी से 5 हजार रॉकेट दागे गए हैं। इस हमले में 6 से ज्यादा नागरिकों की मौत और 300 से ज्यादा के घायल होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक हमास ने शनिवार सुबह गाजा पट्टी से इजराइल पर रॉकेट से हमला किया।
इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने के लिए अपने फाइटर जेट युद्ध के मैदान में उतार दिए हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है।
गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में कई जगहों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। इस इलाके को बमों से पाट दिया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि हम युद्ध में उतर गए हैं। ये कोई ऑपरेशन नहीं है। हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है।
मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा है। दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।
बता दें कि शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगाई। हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया है। हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे।
खबर आ रही है कि इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा, इजरायल के पांच सैनिकों का अपहरण कर लिया है। हमलों में करीब 5 की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। इसके जवाब में इजरायल ने भी मोर्चा संभाल लिया है।